सिरसी में सम्भल मुरादाबाद मार्ग पर जामा मस्जिद में से जुमा अलविदा की नमाज पढ़ कर आने वाले नमाजियों के ऊपर फूल बरसाए अनिल माली सिरसी के संभ्रांत परिवार से है वोह आपसी भाई चारा के काम कर ते रहते हैं भाई चारे का परिचय देते इन्होंने आज भी भाई चारे की मिसालपेश की ओर नमाजियों पर फूल बरसाए


