सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बेटे रणजीत ने आरोप लगाया है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए.
UP News: आगरा में करणी सेना से जुड़े लोगों ने राणा सांगा के बारे में विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया. यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मौजूद थे. इस घटना पर अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया आई है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर कहा, “यह जो हमला हुआ है हम उसकी निंदा करते हैं. वे (रामजी लाल सुमन) एक दलित नेता हैं. अगर सरकार की मंशा साफ है, तो इन सभी करणी सेना के अपराधियों को जेल भेजा जाए.”
किसने क्या कहा
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, “अखिलेश को अपनी सरकार याद करनी पड़ेगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश में तुष्टीकरण की राजनीति की. एटा , इटावा और मैनपुरी के आगे सोचते नहीं थे. देश और प्रदेश को अब तुष्टीकरण पसंद नहीं है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का कोई आरोप उत्तर प्रदेश की जनता पर असर करने वाला नहीं है.”
करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल सिंह अमू ने राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा के राज्यसभा सदस्य और उनकी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से माफी की मांग की. अमू ने यह भी स्वीकार किया कि उनके कार्यकर्ताओं को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था.

