एम जे एम पब्लिक स्कूल सिरसी के वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न
छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

सिरसी,
एम जे एम पब्लिक स्कूल सिरसी के वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस समारोह में मुख्य अतिथि शायरे ऐहलेबैत जनाब ज़हीर अनवर सिरसिवी,काज़िम सिरसिवी के अलावा जनाब मारूफ़ सिरसिवी,अलीन अकबर आदि ने पुरस्कारों से सम्मानित किया। अपने भाषण में जनाब मारूफ़ सिरसिवी साहब ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी इस मेहनत में आपके माता-पिता का भी बराबर का योगदान है,सबसे अधिक खुशी आपके माता-पिता को होती है। अंत में उन्होंने कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं अगर ये बच्चे सुशिक्षित होंगे तो देश सुशिक्षित होगा तथा देश का विकास होगा। उन्होंने कहा आज के इस दौर में शिक्षा का बहुत योगदान है इसलिए उन्होंने बच्चों प्रोत्साहित करते हुए कहा कोई भी परिस्थिति हो शिक्षा ग्रहण ज़रूर करना। तत्पश्चात प्रबंधक श्री कमाल अख्तर ने परीक्षाफल घोषित करते हुए बताया कि स्कूल में जूनियर ज़ोन (नर्सरी टू यूकेजी)में यूकेजी की इसबाह काज़िम ने 100% अंक लाकर टॉपर रहीं तथा सीनियर ज़ोन में कक्षा एक की बिन्तेअली ने 96.72% अंक लाकर टाॅपर रहीं। इसके अलावा नर्सरी में क्रमशः वारेसा रज़ा, ज़िया फ़ात्मा,अरहम अब्बास ने प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। एल.के.जी.में आयशा नूर, मौहम्मद अब्बास, फरहान अली। यू.के.जी.में इसबाह काज़िम,नाहिद फ़ात्मा.मौहम्मद हादी तथा हुसैन अली ने बराबर नंबर लाकर एक ही स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक में बिन्तेअली, मौहम्मद मुईन, निज़ाम। कक्षा दो में आलिया, ज़ोया ख़ातून,निशा। कक्षा तीन में अरीज़ा फ़िरदौस, कृतिका, बुशरा । कक्षा चार, पांच में सबात ज़हरा, मौहम्मद ज़ययान,फ़ाज़ला बुतूल आदि ने उच्च स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रबंधक कमाल अख़्तर नक़वी ने बच्चों की प्रशंसा की तथा उन्हें और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षकों की मेहनत की समफ़रहीन ज़हरा नक़वी किया।। 




