आज शाम बादे नमाजे मगरा बेन एक शिष्टाचार बैठक मौलाना शबाब हैदर नकवी साहब के मकान पर मोहल्ला मुंशीयन में हुई आज सुबह मौलाना शबाब हैदर नकवी साहब बहुत दिनों बाद सिरसी अपने मकान पर आए हैं तो उनसे मोहल्ले के मोजिज लोग मिलने गए हुए थेआली जनाब मौलाना शबाब हैदर नकवी साहब से मुलाकात के बाद लोगों ने दीन और दुनिया की बातें की उसके डॉ एस एम हुसैन जाफरी ने मौलाना से कहा आप बहुत थके हुए महसूस हो रहे हैं तो मौलाना ने कहा मुंबई से सफ़र ते कर के थक गया हू दूसरे रुधे गले से कहा कि मेरा भाई मुझे बहुत याद आ रहा है क्योंकि पिछले साल इन्हीं दिनों में अचानक उसका इंतकाल हो गया था और उन्होंने बताना चाहा है कि हमने 6/4/25 तारीख को भाई की बरसी की मजलिस का इंतजाम इमाम वारगह हजरत अव्वास मुंशीयान में किया है जिस में अली जनाब हुज्जत तुल इस्लाम कायदे मिल्लत मौलाना कालबे जव्वाद नकवी साहव तशरीफ ला रहे हैं जो मोमिनीन को खिताव फरमाएंगे और उनके साथ शिया वकफ र्वोर्ड के चैयरमैन – आलि जनावअली जैदी साहब भी तशरीफ ला रहे है मौलाना नकवी ने सब लोगो से आने की गुजारिश की सभी लोग ने मौलाना नकवी से सलाम दुआ कर के जाने लगे बैठक मे मोजूद तौकीर जाफरी ने मजलिसे वरसी मै सभी से शिरकत की गुजारिश की 
आली जनाब मौलाना शबाब हैदर नकवी साहब
