वक्फ कानून और मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भड़क गई है. वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि ओवैसी जैसे लोगों का चरित्र खुलकर सामने आ चुका है. , असदुद्दीन ओवैसी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर बयान देने के सवाल पर कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं. एआईएमआईएम चीफ ने रविवार (13 अप्रैल,2025) को कहा कि बंगाल सरकार में कई बेहतर लोग हैं, जो इस सवाल का जवाब दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बुलडोजर एक्शन पर बात नहीं की जाती है. भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हुआ तो नारा लगाने की बात कह कर 14 साल के बच्चे के घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया. उन्होंने कहा कि हिंसा की हम निंदा करते रहे हैं और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांति के साथ होना चाहिए.