यूनिटी चिल्ड्रेन एकेडमी सिरसी में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम
अली मुर्तज़ा और मोहम्मद साहिल ने सर्वोच्य अंक पाकर टॉप किया

यूनिटी चिल्ड्रेन एकेडमी सिरसी में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम अली मुर्तज़ा और मोहम्मद साहिल ने सर्वोच्य अंक पाकर टॉप कियासिरसी -शिक्षा प्राप्त करके समाज में सेवा करने से ही शिक्षा का उद्देश्य पूरा होता है ये विचार थानाध्यक्ष हज़रतनगर गढ़ी मनोज कुमार वर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किये ,विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक सिरसी के पूर्व प्रबंधक दीपक ने कहा इल्म इंसान के दिमाग को रोशन करता है , बगैर इल्म इंसान पशु समान होता हैइस अवसर पर मुज़फ्फरनगर के थाना छपार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक एवं चौकी इंचार्ज अनवर अब्बास ने सभी सफल बच्चों को बधाई दी , इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य नदीम अब्बास नै भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला , इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से अली मुर्तज़ा और कक्षा 6 से मोहम्मद साहिल ने स्कूल टॉप करने पर मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया


