
एक बहुत जरूरी अपील जो लोग चाइनीस भांजे से पतंग उड़ा रहे हैं उनके लिए यह खबर शायद दर्दनाक हो सकती है जैसा कि सभी लोगों को मालूम है कि चाइनीस मांझा इंडिया में प्रतिबंधित है खासतौर से यूपी में बहुत ही ज्यादा प्रतिबंधित है उसके बावजूद आए दिन उसे गला काटने की समस्याएं और खबरें बार-बार आ रही है अपील की जा रही है सबसे पहले उन सभी दुकानदारों से जो प्रतिबंधित मांझा बेच रहे हैं हो सकता है दुकानदार का बेटा भी इसका शिकार हो इसलिए मेरी अपील है और गुजारिश है कि जिन जिन दुकानदारों के पास यह चाइनीस मांझा है या तो उसको जला दें या फिर वापसी कर दें समस्त पतंग उड़ाने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि प्रतिबंधित चाइनीज माझे से पतंग ना उड़ाये चाइनीस मांझा बहुत खतरनाक है उससे आए दिन लोगों की गर्दन कट रही हैं। आये दिन लोग इसका शिकार होते जा रहे है। इससे जाने भी जा रही है। न्यूज़ पेपर मे इस तरह के मामले आते रहते है।
कर्बला रोड मुहल्ला शर्की पर शॉबी पुत्र वकार हुसैन खंडसॉरी भी आज इसका शिकार हुए है विनती की जाती है कि वे इसका प्रयोग ना करें और जो भाई यह मांझा बेच रहे हैं उनसे गुजारिश है चंद रूपये के फायदे के लिए यह कार्य न करें हम में से ही किसी की जान जा सकती है कोई भी इसका शिकार हो सकता है यह बहुत खतरनाक मांझा है और यह प्रतिबंधित है कृपया इसका इस्तेमाल न करें। अपील उन गार्जियन, माता-पीताओं से अपील है जिनके बच्चे पतंग उड़ाते हैं वह गार्जियन अपने बच्चों के पतंगबाजी के जो उपकरण है उन पर ध्यान दें यदि उनके पास चाइनीस मांझा दिखाई दे तो वह अपने बच्चों को समझाएं कि इससे बेटा एक्सीडेंट हो रहे हैं और लोगों की जाने जा रही है इस मांझा से पतंग नहीं उड़ाना है यह हमारे यहां प्रतिबंधित है