चाइनीस मांझे के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस को आखिरकार कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी
2 दिन के अभियान से ही मुरादाबाद वासियों में संतोष
कमल पुत्र अतुल कुमार के गले पर परचाइनीस मजे से कट जाने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी अब इस पर कार्रवाई होनी सुनिश्चित है थाना मुगलपुरा की चौकी बरबालान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है पुलिस द्वारा आरोपी असीम निवासी चौकी बरबालान को पकड़ा गया है और इसके थैली में चाइनीस मांझा बरामद हुआ है पिछले दो दिनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है मुरादाबाद में चाइनीज़ मांझे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए मुगलपुरा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है एसओ कुलदीप तोमर के निर्देश पर चौकी बरवालान के उपनिरीक्षक लोकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। इससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर संतोष देखा जा रहा है। सिरसी में भी चीनी मांझे को लेकर दो-तीन एक्सीडेंट हो चुके हैं अब देखना यह है कि सिरसी पुलिस इस पर कब एक्शन लेती है और कब अभियान चला कर मंजा बेचने वालों को दंडित करती है उम्मीद की जा रही है कि सिरसी पुलिस चौकी इंचार्ज जल्द ही अभियान चला कर पतंग बेचने वालों की दुकानों पर छापामारी करेंगे और सिरसी के लोग भीअपनी सुरक्षा को लेकर संतोष महसूस संतोष महसूस करेंगे


